Patna News : विवि व कॉलेजों के शिक्षकों-कर्मियों को 91 दिनों की छुट्टियां

राजभवन ने बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. इसके अनुसार कुल 91 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 1:47 AM

संवाददाता, पटना : राजभवन ने बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए वर्ष 2025 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौंग्थू की तरफ से जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार सामान्य अवकाश के दिनों की संख्या 61 है. केवल शिक्षकों के लिए देय 30 दिनों के ग्रीष्मावकाश को जोड़ दें, तो कुल 91 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी. इनमें से रविवार के 10 दिन हटा दें, तो कुल 81 दिनों का अवकाश मिलेगा. नववर्ष का अवकाश रहेगा. दीपावली, भैयादूज, छठ की छुट्टी 20 से 28 अक्तूबर तक होगी. होली का अवकाश 13 से 15 मार्च तक रहेगा. मालूम हो कि 2024 में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों के लिए कुल 89 दिनों की छुट्टियां थीं. वर्ष 2025 के अवकाश कैलेंडर में कर्पूरी ठाकुर जयंती, डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती और श्रीकृष्ण सिंह जयंती पर छुट्टी दी गयी है. 2024 के अवकाश कैलेंडर में पहले ये छुट्टियां शामिल नहीं की गयी थीं, लेकिन बाद में शामिल कर ली गयीं. मुहर्रम, हजरत मोहम्मद साहब, ईद, बकरीद, चेहल्लुम में चांद की स्थिति के अनुसार छुट्टी परिवर्तित होगी.

विवि का अवकाश कैलेंडर इस प्रकार होगा

नववर्ष- एक जनवरीगुरु गोविंद जयंती- छह जनवरीमकर संक्रांति- 14 जनवरीकर्पूरी ठाकुर जयंती- 24 जनवरीगणतंत्र दिवस- 26 जनवरीवसंत पंचमी- तीन फरवरीसंत रविदास जयंती- 12 फरवरीशब-ए-बारात- 14 फरवरीमहाशिवरात्रि- 26 फरवरी होली- 13 से 15 मार्च बिहार दिवस- 22 मार्च ईद – 31 मार्च और एक अप्रैलसम्राट अशोक अष्टमी- पांच अप्रैलरामनवमी- छह अप्रैलमहावीर जयंती- 10 अप्रैलआंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल गुड फ्राइडे- 18 अप्रैलवीर कुंवर सिंह जयंती- 23 अप्रैलमई दिवस- एक मईजानकी नवमी- छह मई बुद्ध पूर्णिमा- 12 मई बकरीद – सात से आठ जूनकबीर जयंती- 11 जूनमुहर्रम- छह से सात जुलाई अंतिम श्रावणी सोमवार- चार अगस्त रक्षाबंधन- नौ अगस्तस्वतंत्रता दिवस/ चेहल्लुम -15 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी- 16 अगस्तहजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन- पांच सितंबरअनंत चतुर्दशी- छह सितंबरविश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबरदुर्गा पूजा कलश स्थापना- 22 सितंबर दुर्गापूजा/ गांधी जयंती- 29 सितंबर से तीन अक्तूबर तक जेपी जयंती- 11 अक्तूबर श्रीकृष्ण सिंह जयंती/ दीपावली/ चित्रगुप्त पूजा / भाई दूज / छठ पूजा-20 से 28 अक्तूबर तक गुरुनानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा- पांच नवंबर राजेंद्र प्रसाद जयंती- तीन दिसंबर क्रिसमस-25 से 31 दिसंबर तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version