कैंपस : शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों ने कहा-आसान थे सवाल

शिक्षक पात्रता (पेपर वन) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी. शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से लौटते हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि सवालों का स्तर आसान था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:09 PM

संवाददाता, पटना शिक्षक पात्रता (पेपर वन) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी. शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से लौटते हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि सवालों का स्तर आसान था. अभ्यर्थियों ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होने की वजह से कई सवालों का जवाब आते हुए भी सही ऑप्शन को सेलेक्ट करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह परीक्षा 29 मई तक आयोजित की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि पेपर टू की परीक्षा 11 से 20 जून तक चलेगी. सभी परीक्षाएं दो पालियों में संचालित की जायेंगी. पेपर वन की परीक्षा में तीन लाख 59 हजार, 489 और पेपर टू की परीक्षा में दो लाख, 37 हजार, 442 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा समिति ने कहा कि शनिवार को पेपर वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हुई. शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से 5:30 बजे तक चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version