मुंबई में कोरेंटिन किए गए बिहार पुलिस के IPS विनय तिवारी ने सुशांत के लिए लिखी थी कविता, जानें इस जांच की क्यों सौंपी गई कमान…
पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए बिहार से मुंबई भेजे गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज सोमवार सुबह से काफी चर्चे में हैं. दरअसल जांच के सिलसिले में मुंबई भेजे गए विनय तिवारी को रविवार देर रात मुंबई प्रशासन के द्वारा कोरेंटिन कर दिया गया.उनके हाथ में कोरेंटिन रहने की मुहर लगा दी गई. जिसके बाद मामला काफी तेजी से गरमा गया है. विनय तिवारी पटना सिटी के एसपी का दायित्व निभा रहे हैं. उन्हें मुंबई भेजने का फैसला तब लिया गया जब पटना से मुंबई गई अधिकारियों की टीम ने मुंबई पुलिस द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने की शिकायत की. आइये जानते हैं IPS विनय तिवारी के बारे में कुछ बातें.
पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए बिहार से मुंबई भेजे गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज सोमवार सुबह से काफी चर्चे में हैं. दरअसल जांच के सिलसिले में मुंबई भेजे गए विनय तिवारी को रविवार देर रात मुंबई प्रशासन के द्वारा कोरेंटिन कर दिया गया.उनके हाथ में कोरेंटिन रहने की मुहर लगा दी गई. जिसके बाद मामला काफी तेजी से गरमा गया है. विनय तिवारी पटना सिटी के एसपी का दायित्व निभा रहे हैं. उन्हें मुंबई भेजने का फैसला तब लिया गया जब पटना से मुंबई गई अधिकारियों की टीम ने मुंबई पुलिस द्वारा जांच में सहयोग नहीं करने की शिकायत की. आइये जानते हैं IPS विनय तिवारी के बारे में कुछ बातें.
किसान पिता ने कर्ज लेकर कराई पढ़ाई, विनय इंजिनियरिंग करके बने IPSबिहार पुलिस में सेवारत IPS अधिकारी विनय तिवारी मूलत: उत्तर प्रदेश के रहनेवाले हैं. यूपी के एक गांव ललितपुर में उनकी प्रारंभिक पढ़ाई हुई. IPS विनय तिवारी के पिता एक किसान हैं. जिन्होंने दिन-रात खेत जोतकर मेहनत पसीने की कमाई से विनय तिवारी का लालन-पोषण किया. उन्होने कर्ज लेकर बेटे के इंजिनियर बनने का सपना पूरा किया. कोटा से तैयारी करने के बाद विनय IIT-BHU में दाखिला पाने में सफल रहे. उसके बाद उन्होंने देश की सबसे कठिन व बड़ी परिक्षा को पास किया और 2015 बैच के IPS बने.
विनय तिवारी भी उन युवाओं में एक थे जो सुशांत की मौत से आहत थे.इस पीड़ा को उन्होंने अपने फेसबूक पर एक पोस्ट से जताया था. उन्होंने तिखा था कि ‘सुशान्त सिंह राजपूत पुर्णिया / पटना के थे. यह उम्र जाने की नहीं थी पर कई बार हम इंसान की व्यक्तिगत स्थिति को समझ नही सकते. ईश्वर सुशान्त की आत्मा को शांति दे और उनके परिजनों को यह अपार दुःख झेलने की शक्ति भी दे.’ अपने इस पोस्ट के आखिर में उन्होंने एक कविता लिखकर सुशांत को श्रद्धांजलि दी और लिखा-
‘रहने को सदा दहर में…
आता नहीं कोई…
तुम जैसे गए…
ऐसे जाता नहीं कोई…
श्रद्धांजलि सुशांत सिंह राजपूत
2015 बैच के IPS अधिकारी विनय तिवारी को 2019 में पटना के सिटी एसपी की कमान दी गई थी. इससे पहले गोपालगंज में बतौर SDPO भी उन्होंने कई गंभीर मामले सुलझाए थे. मुंबई भेजे गए बिहार पुलिस के 4 अधिकारियों का नेतृत्व करने विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था. उन्हें कोरेंटिन करने के बाद उनके समर्थन में लोगों की आवाजें उठनी तेज हो गई है. वहीं अब सुशांत सिंह राजपूत के मौत की जांच के मामले में सोशल मीडिया पर लोगों ने मुंबई पुलिस पर निशाना साधना भी शुरू कर दिया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya