सुप्रीम कोर्ट के 'आरक्षण' वाले फैसले पर बिहार तेज हुई राजनीति, देखिए वीडियो क्या बोली पटना की जनता

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अनुसूचित जाति(SC) को मिलने वाले आरक्षण में भी कोटे को मंजूरी दे दी है.चीफ जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय पीठ ने बहुमत से इसपर अपना फैसला दिया. इसके बाद इसपर राजनीति तेज हो गई है. दरअसल, सात सदस्यीय पीठ ने अपने फैसले में कहा है कि राज्यों को एससी कैटेगरी में भी सब-कैटेगरी करने की अनुमति दी जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट  के इस फैसले के बाद से बिहार का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. तेजस्वी यादव, चिराग पासवान व सांसद पप्पू यादव ने जहां सुप्रीम कोर्ट  के फैसले पर पुर्नविचार की बात कर रहे हैं वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी इसका समर्थन कर रहे हैं. देखिए वीडियो पटना की जनता इसपर क्या कुछ कहती है…