पटना वीमेंस कॉलेज : बच्चों के बीच मनाया गया स्पोर्ट्स डे और क्रिसमस

पटना वीमेंस कॉलेज के इंटर कॉलेज वीमेन एसोसिएशन (आइसीडब्ल्यूए) की मदद से कॉलेज के आस-पास रहने वाले स्लम के बच्चों को पढ़ाया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 8:23 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इंटर कॉलेज वीमेन एसोसिएशन (आइसीडब्ल्यूए) की मदद से कॉलेज के आस-पास रहने वाले स्लम के बच्चों को पढ़ाया जाता है. इसके तहत बच्चों को कोर्स की पढ़ाई के अलावा कई अन्य पहलुओं से जुड़ी जानकारी और प्रशिक्षण दिया जाता है.आइसीडब्ल्यूए की कन्वेनर डॉ सिस्टर सेलिन क्रास्टा एसी के नेतृत्व में बच्चों के साथ कॉलेज कैंपस में स्पोर्ट्स डे और क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. साथ ही विभिन्न खेलों के विजेताओं को सम्मानित भी किया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर मारिया रश्मि एसी ने बच्चों को क्रिसमस के महत्व के बारे में बताया. साथ ही उन्हें अच्छा इंसान बनने के साथ समाज सेवा में अपना योगदान देने को कहा. कॉलेज की छात्राओं ने कैरोल सिंगिंग कर यीशू के जन्म को एक नाटक के जरिये दर्शाया. इसके साथ ही आइसीडब्ल्यूए के सदस्यों ने बाल सुधार गृह के बच्चों के साथ भी क्रिसमस सेलिब्रेट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version