बिहटा में अवैध बालू खनन में सात पोकलेन जब्त
शनिवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ दानापुर एसडीएम ने बिहटा सोन नदी के बेंदौल घाट के कई जगहों पर छापेमारी की.
बिहटा. शनिवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ दानापुर एसडीएम ने बिहटा सोन नदी के बेंदौल घाट के कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान सात पोकलेन को जब्त किया. उक्त वाहनों से चोरी-छिपे बालू की अवैध खनन की जा रही थी. जानकारी मुताबिक बंदोबस्तधारियों द्वारा यह घाट सरेंडर कर दिया गया था, जहां अवैध खनन की गुप्त सूचना प्रशासन की टीम को मिली. इसके बाद दानापुर एसडीएम दिव्य शक्ति, डीएसपी 2 पंकज मिश्रा संग खनन विभाग के अधिकारी, अंचलाधिकारी मनोज कुमार और बिहटा थानाध्यक्ष दलबल के साथ घाटों पर पहुंचे. अचानक अधिकारियों की टीम देखकर बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. प्रशासन की टीम जैसे ही पहुंची वाहन छोड़कर बालू माफिया भागने लगे. थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि जब्त वाहनों को थाना परिसर में लाया गया है. सभी वाहन मालिकों से भारी जुर्माना वसूला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है