राज्यसभा चुनाव: बिहार से शंभू शरण पटेल व सतीश चंद्र दुबे बने भाजपा उम्मीदवार, जानें परिचय
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. बिहार से प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे को बीजेपी ने इस बार राज्यसभा चुनाव के मैदान में उतारा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/bihar-bjp-1-1024x576.jpg)
भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है. रविवार को बीजेपी ने 8 जिलों से 16 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. बिहार से इस बार भाजपा ने सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है.
शंभू शरण पटेल शेखपुरा के रहने वाले हैं और भाजपा के प्रदेश मंत्री हैं. बीजेपी ने युवा नेता पर भरोसा जताया है. वहीं सतीश चंद्र दुबे को फिर एकबार उच्च सदन भेजने का फैसला किया है. सतीश चंद्र दुबे 16वीं लोकसभा चुनाव जीतकर संसद गये थे.
भारतीय जनता पार्टी ने 2014 के आम चुनाव में उन्हे वाल्मीकि नगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में ये सीट गठबंधन के अंदर जदयू के पास चली गयी जिसके बाद भाजपा ने पिछली बार भी इन्हें राज्यसभा भेजा था. सतीश चंद्र दुबे निर्विरोध जीते थे. इस बार फिर बीजेपी ने सतीश चंद्र दुबे पर भरोसा जताया है. वो 2005 में नरकटियागंज से बिहार विधान सभा के लिए भी चुने जा चुके हैं. सतीश चंद्र दुबे बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं.
कौन हैं शंभू शरण पटेल?
भाजपा ने इस बार एक नये उम्मीदवार को भी राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. शंभू शरण पटेल को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. शंभू शरण पटेल युवा चेहरा हैं और प्रदेश मंत्री के पद पर पार्टी के साथ रहे. शंभू शरण पटेल को टिकट देकर भाजपा ने फिर एकबार यह संदेश देने का प्रयास किया है कि आम कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी संसद पहुंचाती है. ये प्रतिक्रिया शंभू शरण पटेल ने मीडिया से बात करते हुए दी.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan