विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार के सार्थक शानदार शतक जमाया
कटक में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच के पहले दिन रविवार को नगालैंड के खिलाफ बिहार के सार्थक झा ने शतक जड़ा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-22T20-38-45.jpeg)
पटना. कटक में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के मैच के पहले दिन रविवार को नगालैंड के खिलाफ बिहार के सार्थक झा ने शतक जड़ा. टॉस जीत कर नगालैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बिहार की टीम ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 279 रन बना लिये. बिहार के अनमोल कुमार चार रन से शतक बनाने से चूक गये. अनमोल कुमार ने 96 रन की पारी खेली. पहले दिन केवल 67 ओवर का मैच खेला गया. बिहार की शुरुआत खराब रही. छह रन पर दो विकेट गिर गये. सलामी बल्लेबाज कप्तान प्रीतम राज दो और राजवीर आर शर्मा तीन रन बना कर पवेलियन लौट गये. अनमोल का साथ देने आये अनिमेष आठ और निकेश कुमार बिना खाता खोले आउट हुए. 13.6 ओवर में बिहार का स्कोर चार विकेट पर 27 रन था. इसके बाद पिछले मैच में दोहरा शतक जमाने वाले अनमोल कुमार और सार्थक झा ने बिहार का स्कोर 170 के पार पहुंचाया. पांचवें विकेट के लिए अनमोल व सार्थक के बीच 147 रन की बड़ी साझेदारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है