बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 8386 शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के नियोजन की प्रक्रिया 24 जनवरी के बाद शुरू हो जायेगी. रिक्तियों को शिक्षा विभाग ने जिलावार बांट दिया है. मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया. इसमें प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी डीइओ को हिदायत दी है कि वे 24 जनवरी तक इन आवंटित पदों को विद्यालयवार और नियोजन इकाई वार आवंटित कर दें, ताकि नियोजन प्रक्रिया शुरू की जा सके.

प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने डीइओ को निर्देश दिया है कि इन पदों का उप आवंटन अधिकतम नामांकन संख्या वाले मध्य विद्यालयों को प्राथमिकता दी जाये. इस प्रकार नियोजन वार अथवा विद्यालयवार पदों का आवंटन घटते क्रम में किया जाये. जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति पहले से है, वहां इन पदों का आवंटन नहीं किया जाना है.

जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों की यह नियुक्ति सामान्य शिक्षकों की नियुक्ति की तरह नगर निकाय और पंचायत के माध्यम से होगी. गौरतलब है कि शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा-2019 में कुल 6,199 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें कुल 3,508 अभ्यर्थी पास हुए थे.

Also Read: बिहार में फिर ओमिक्रॉन विस्फोट, IGIMS के डायरेक्टर व प्रिंसिपल समेत 40 मरीज नये वेरिएंट से संक्रमित

जिलावार आवंटित पदों की स्थिति

जिला- पदों की संख्या

-अररिया-182

-अरवल-60

-औरंगाबाद-294

-बांका-245

-बेगूसराय-216

-भागलपुर-257

-भोजपुर-236

-बक्सर-135

-दरभंगा-261

-पूर्वी चंपारण-383

-गया-406

-गोपालगंज- 197

-जमुई- 244

-जहानाबाद- 102

-कैमूर- 171

-कटिहार-208

-खगड़िया-148

-किशनगंज- 172

-लखीसराय-84

-मधेपुरा- 213

-मधुबनी-291

-मुंगेर- 136

-मुजफ्फरपुर-401

-नालंदा- 239

-नवादा- 201

-पटना- 334

-पूर्णिया- 244

-रोहतास-231

-सहरसा-148

-समस्तीपुर- 286

-सारण- 306

-शेखपुरा- 68

-शिवहर- 54

-सीतामढ़ी- 258

-सीवान- 252

-सुपौल- 180

-वैशाली- 279

-पश्चिमी चंपारण-264

Posted By: Thakur Shaktilochan