सारण, बेगूसराय, पटना जूनियर कबड्डी के क्वार्टरफाइनल में

जेएसए ग्राउंड, जमालपुर पर खेली जा रही 50वीं गोल्डन जुबली बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पटना, सारण, लखीसराय, बेगूसराय ने अपनी जगह पक्की कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 1:14 AM
an image

पटना. जेएसए ग्राउंड, जमालपुर पर खेली जा रही 50वीं गोल्डन जुबली बिहार राज्य जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में पटना, सारण, लखीसराय, बेगूसराय ने अपनी जगह पक्की कर ली है. प्री क्वार्टरफाइनल में पटना ने पूर्वी चंपारण को 37-24 से, सारण ने गया को 29-22 से, सीतामढ़ी ने कटिहार को 45-23 से, लखीसराय ने नवादा को 36-23 से, बेगूसराय ने सहरसा को 15-10 से हराया़ लीग मुकाबले में पटना ने खगड़िया को 24-16 से, बक्सर ने सीतामढ़ी को 35-21 से, लखीसराय ने सहरसा को 25-20 से, सीवान ने भोजपुर को 30-24 से, सारण ने भागलपुर को 26-15 से, बेगूसराय ने जहानाबाद को 38-12 से, कटिहार ने मुंगेर को 40-28 से, पूर्वी चंपारण ने मुजफ्फरपुर को 31-20 से, औरंगाबाद ने खगड़िया को 29-28 से, बक्सर ने रोहतास को 28-23 से, सहरसा ने बांका को 22-9 से, नालंदा ने भागलपुर को 26-11 से, नवादा ने जहानाबाद 24-13 से, कटिहार ने मधुबनी को 23-7 से, मधेपुरा ने पूर्वी चंपारण को 35-14 से पराजित किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version