सीएम हाउस के पास भीषण सड़क हादसा, किसी के हताहत होने की खबर नहीं
पटना में आज सीएम आवास के पास एक कार बैरिकेडिंग से टकरा गई. हालांकि इस घटना मे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/ROAD-ACCIDENT-CHAIBASA-1-1024x683.jpg)
राजधानी पटना के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास के पास श्रीकृष्ण गोलंबर पर एक तेज रफ्तार कार बैरिकेडिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्यूटी पर तैनात बगल के पुलिसकर्मी भी दहल उठे और दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुँच गए. उन्होंने कार ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया है. गनीमत ये रही कि वीवीआईपी इलाका होने के बावजूद वहाँ कोई भीड़ नहीं थी और इस दुर्घटना मे किसी के हताहत होने की भी कोई खबर नहीं आई है. पुलिस फिलहाल कार के मालिक की तलाश मे जुटी हुई है.