डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित हो भर्ती
patna news:पटना सिटी. बिहार तकनीकी सेवा आयोग से डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की है.
पटना सिटी. बिहार तकनीकी सेवा आयोग से डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग डिप्लोमा फार्मासिस्ट आर्गनाइजेशन छात्र संघ बिहार के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने की है. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित न्यायादेश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद तीन माह के अंदर सिर्फ डिप्लोमा फार्मासिस्टों की नियमित नियुक्ति के लिए नया विज्ञापन प्रकाशित कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया था. लेकिन छह माह बीतने के बाद भी नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में कपिल, हरेराम, मकसूद, मनीष, राजा, रजत समेत अन्य उपस्थित थे. इन लोगों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डिप्लोमा फार्मासिस्टों के 2473 रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति करने हेतु अधियाचना लगभग डेढ़ माह पहले ही भेजी जा चुकी है. अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट के पद रिक्त हैं. मरीजों को अप्रशिक्षित लोगों से दवा व परामर्श लेना पड़ रहा है, सरकारी अस्पतालों में फार्मेसी एक्ट का उल्लंघन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है