कैंपस : इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अब रजिस्ट्रेशन 20 तक, 25 जून को जारी होगी मेरिट लिस्ट

राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. जेइइ मेन में शामिल स्टूडेंट्स अब 20 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 9:01 PM

-13,835 सीटों पर एडमिशन के लिए 10 जून तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन -सभी कैटेगरी में लड़कियों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित संवाददाता, पटना राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. जेइइ मेन में शामिल स्टूडेंट्स अब 20 जून तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 जून थी, जिसे बढ़ा कर 20 जून किया गया है. सत्र 2024-25 में एडमिशन के लिए 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों की 13,675 सीटें पर एडमिशन होना है. इस बार सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360 सीटें निर्धारित कर दी गयी हैं. एमआइटी मुजफ्फरपुर में मात्र पांच सीट कम है. मुजफ्फरपुर में 355 सीटें हैं. बाकि सभी 37 इंजीनियरिंग कॉलेजों में 360-360 सीटों पर एडमिशन होगा. इसके अलावा गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में 40 सीटों और एलएनएमयू के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान दरभंगा की 120 सीटों पर एडमिशन होगा. यानि कुल 13,835 सीटों पर एडमिशन होगा. एडमिशन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने बढ़ी हुई तिथि के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून है. शुल्क 21 जून तक जमा कर सकते हैं. 22 से 23 जून तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 25 जून को किया जायेगा. काउंसेलिंग प्रक्रिया की तिथि बाद में जारी की जायेगी. बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों की 13,835 सीटों पर जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा. संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान के कुछ सीटों पर भी एडमिशन होगा. जेइइ मेन जनवरी व अप्रैल सत्र का स्कोर कार्ड मान्य होगा, जिसमें अधिक अंक होगा, उसी के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. सिन्हा ने कहा है कि बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एनटीए की ओर से आयोजित जेइइ मेन के स्कोर पर ही एडमिशन लगातार हो रहा है. रजिस्ट्रेशन शुल्क जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी, इबीसी कैटोगरी के स्टूडेंट्स को 1200 रुपये व एससी, एसटी, डीक्यू कैटोगरी के स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क 600 रुपये देना होगा. महत्वपूर्ण तिथि: बॉक्स: रजिस्ट्रेशन 20 जून तक फीस जमा: 21 जून तक फॉर्म में सुधार: 22 से 23 जून तक मेरिट लिस्ट का प्रकाशन: 25 जून को

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version