बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों पर चुनाव का एलान, मीसा भारती व RCP सिंह समेत इनका कार्यकाल होगा पूरा…
चुनाव आयोग ने देशभर के 15 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान का एलान कर दिया है. बिहार की पांच सीटों पर चुनाव होंगे. बिहार से आरसीपी सिंह व मीसा भारती समेत कुल 5 लोगों की सीटों पर मतदान होंगे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/chunav-ayog-1024x576.jpg)
देशभर के 15 राज्यों में 57 सीटों पर चुनाव का एलान हो गया है. बिहार के 5 सीटों पर भी मतदान होंगे. चुनाव आयोग ने इसका एलान कर दिया है. आगामी 24 मई को इसका नोटिफिकेशन तो 31 मई तक नामांकन की तिथि तय की गयी है. 3 जून तक नामवापसी की जाएगी. वहीं 10 जून को इन सीटों पर मतदान होंगे. एक सीट पर मतदान 30 मई को होगा जबकि बाकी 4 सीटों पर 10 जून को वोट डाले जाएंगे.
मीसा भारती व आरसीपी सिंह समेत इनकी सीटें हो रही खाली
चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों पर वोटिंग के लिए बिगुल बजा दिया है. इनमें बिहार समेत 15 राज्यों में मतदान होंगे. बिहार से 5 सीटों का फैसला होना है. जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, लालू-राबड़ी की पुत्री मीसा भारती, भाजपा के दो बड़े नेता गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दूबे इस साल सात जुलाई को रिटायर हो जायेंगे. निर्वाचन आयोग ने पहले राज्यसभा की किंग महेंद्र की रिक्त सीट पर उपचुनाव कराने का कार्यक्रम जारी किया गया था. अब सभी सीटों के कार्यक्रम सामने आ गये हैं.
सभी सीटों पर कार्यक्रम जारी
बिहार से राज्यसभा की 16 सीटें हैं. इनमें से चार सदस्यों का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो रहा है. जदयू से एकमात्र केंद्रीय कैबिनेट में शामिल आरसीपी सिंह भी जुलाई में राज्यसभा से रिटायर होने वाले हैं. राजद की एक उम्मीदवार व लालू-राबड़ी की बेटी मीसा भारती का कार्यकाल भी जुलाई में पूरा हो रहा है.गुरुवार को इन सीटों पर चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया.
Also Read: Bihar News: बगहा में स्कूल वैन पलटने से दर्जन भर से अधिक बच्चे जख्मी, मौके पर से फरार हुआ ड्राइवर
बिहार से राज्यसभा की कुल 16 सीटें
बिहार की इन सीटों पर होने वाला चुनाव बेहद खास है. बता दें कि अभी राज्यसभा में बिहार से 16 सीटें हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों इन सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए पूरी ताकत लगायेगा.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan