कैंपस : प्रो नरेंद्र कुमार राणा बने सीयूएसबी के नये कुलसचिव

जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने एक औपचारिक कार्यक्रम में निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 7:04 PM

संवाददाता, पटना दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के नये कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा बने हैं. जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने एक औपचारिक कार्यक्रम में निवर्तमान कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. प्रो राणा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के भूगोल विभाग, विज्ञान संस्थान में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं. पद ग्रहण करने के पश्चात विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने नये कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा का समस्त विश्वविद्यालय परिवार की तरफ से स्वागत करते हुए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version