Prabhat Khabar Pratibha Samman: प्रभात खबर की ओर से गुरुवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में गुरुवार को प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया. प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रहे. वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और चाणक्या नेशलन लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर फैजान मुस्तफा ने शिरकत की. इस आयोजन में प्रभात खबर 10वीं-12वीं के बिहार बोर्ड, सीबीएसइ बोर्ड और आइसीएसइ बोर्ड के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया है. पटना में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का पूरा अपडेट आप यहां देख सकते हैं.