पीपीयू : आज की परीक्षा स्थगित, 18 को होगी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की पीजी सत्र 2022-24 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जारी है. 13 दिसंबर को पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 2:32 AM

संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की पीजी सत्र 2022-24 थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा जारी है. 13 दिसंबर को पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के कारण 13 दिसंबर की परीक्षा स्थगित की गयी है. कई कॉलेजों में सेंटर होने के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है. साथ ही कई परीक्षार्थी भी बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. इसके साथ ही पीपीयू ने बीफार्मा सत्र 2020-24 की 13 दिसंबर की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है. स्थगित सभी परीक्षाएं 18 दिसंबर को निर्धारित समय पर आयोजित की जायेंगी. प्रो मनोज कुमार ने बताया कि अतिरिक्त सभी घोषित परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम और पूर्व घोषित परीक्षा केंद्र पर ही होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version