Poisonous Liquor: समस्तीपुर में जहरीला पेय का कहर, अब तक दो की मौत, 6 बीमार

Poisonous Liquor: बिहार के समस्तीपुर जिले में जहरीला पेय पीने के मामले में दूसरे युवक ने भी बुधवार को दम तोड़ दिया. अब तक इस मामले में दो लोगों की मौत हो चुकी है.

By Ashish Jha | July 24, 2024 1:22 PM
an image

Poisonous Liquor: पटना. बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर जहरीला पेय पीने से लोगों की जान जाने की सूचना है. समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना इलाके के जलालपुर गांव में जहरीला पेय पीने से छह लोगों के बीमार हो गये. बीमार लोगों में से अब तक दो की मौत हो चुकी है. मरनेवाले एक युवक ने बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इससे पहले शराब पार्टी देने वाले उसके साथी की जान जा चुकी है. शराब पार्टी में शामिल दो युवकों ने अब तक दम तोड़ दिया हैं. चार अन्य लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

वेंटिलेटर पर रखा गया था प्रिंस

मोहनपुर के रामचंद्रपुर दशहरा गांव के प्रिंस को बीमार पड़ने के बाद से ही आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसकी मौत के साथ ही जहरीला पेय पदार्थ पीने से मरने वालों की संख्या दो हो गयी. इससे पहले उसी गांव के विक्की की भी बीमार होने के दूसरे दिन मौत हो गई थी. विगत 17 जुलाई को विक्की ने जलालपुर स्थित अपनी मुर्गी फॉर्म में पार्टी का आयोजन किया था, जिसमे गांव के ही धंधेबाज से शराब खरीद कर लाई गई थी. इसका विक्की और प्रिंस के अलावा रूपेश, विक्रम, पंकज और सिंकू ने सेवन किया था. रात में उल्टी और दस्त के साथ सभी को कम दिखाई देने की समस्या उत्पन्न होने पर परिजनों ने अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया था.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

दो धंधेबाज गिरफ्तार

इलाज के दौरान विक्की की मौत हो गई थी. वही गंभीर रूप से बीमार प्रिंस का इलाज चल रहा था. एक युवक को अस्पताल से परिजन घर ले आए थे, जबकि अन्य तीन अभी इलाजरत ही हैं. मामला प्रकाश में आने के बाद जांच के बाद गांव के ही दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. बताया गया है कि प्रिंस की मौत के बाद गांव में शव आने पर दाह संस्कार कर दिया गया. गांववाले का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में ही शराब का धंधा हो रहा है. पुलिस इस मामले में जांच की बात कह रही है.

Exit mobile version