आधार कार्ड बनवाने को ईंट पर नाम लिख लाइन लगा रहे लोग
मसौढ़ी. आधार कार्ड बनवाने, सुधार कराने, बायोमेट्रिक अपडेट कराने व आधार पर मोबाइल नंबर सुधार कराने समेत आधार कार्ड से संबंधित कार्य कराने के लिए लोगों की भीड़ विभिन्न तीन केंद्रो पर रोज उमड़ रही है.
मसौढ़ी.
आधार कार्ड बनवाने, सुधार कराने, बायोमेट्रिक अपडेट कराने व आधार पर मोबाइल नंबर सुधार कराने समेत आधार कार्ड से संबंधित कार्य कराने के लिए लोगों की भीड़ विभिन्न तीन केंद्रो पर रोज उमड़ रही है. आलम यह है कि सेंटर सुबह के 10 बजे खुलता है. पर लोग अलसुबह सुबह चार बजे पहुंच कर अपने नाम का ईंट-पत्थर रख कर लाइन लगा देते हैं. उसके बाद कहीं आसपास बैठकर सेंटर खुलने का इंतजार करते हैं. सोमवार को नगर परिषद कार्यालय स्थित सेंटर के बाहर सुबह से ही दर्जनों लोगों ने ईंट-पत्थर लाइन में लगा रखा था. इस संबंध में लोगों का कहना है कि एक जगह इतना देर तक खड़ा रहना संभव नहीं है. इस वजह से अपने नाम का ईंट-पत्थर कतार में लगा देते हैं. इस बीच नगर परिषद कार्यालय में सुबह 10 बजे जब कर्मी पहुंचे तो सेंटर खुलते ही लोग ईंट हटा उस जगह खुद लाइन में लग गये. बता दें कि मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय व नगर परिषद कार्यालय के अलावा अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित कृषि कार्यालय में आधार कार्ड से संबंधित कार्य हो रहा है. जहां काफी भीड़ उमड़ रही है.
प्रखंड कार्यालय में रोस्टर के अनुसार बनेंगे आधार कार्ड : मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड बनवाने को लेकर लोगों की उमड़ रही भीड़ के कारण बीडीओ अमरेश कुमार ने सोमवार को पंचायतवार रोस्टर निकाल दिया और स्पष्ट निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार ही पंचायतवार आधार कार्ड बनाने का कार्य होगा, अनावश्यक भीड़ न लगाएं. बीडीओ के अनुसार जो निर्देश निर्गत दिया गया है उसमें सोमवार को बारा, बेर्रा, भैसवां, मंगलवार को भगवानगंज, चरमा, चपौर, बुधवार को देवरिया व दौलतपुर, गुरुवार को लखनौर बेदौली, खरांट, कराय, शुक्रवार को नूरा, निशियावां, नदौल और शनिवार को रेवां, तिनेरी औैर शाहाबाद पंचायत के लोगों का आधार कार्ड से संबंधित कार्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है