सेल्फी लेते फिसला पैर, गंगा में बह गए 3 किशोर

राजधानी पटना से सटे चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर स्नान करने के दौरान रविवार की शाम हुई एक बड़ी घटना में तीन बच्चे डूब गए. घाट पर उपस्थित लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी, जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव की तलाश में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2021 9:47 PM
an image

पटना. राजधानी पटना से सटे चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर स्नान करने के दौरान रविवार की शाम हुई एक बड़ी घटना में तीन बच्चे डूब गए. घाट पर उपस्थित लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस और एनडीआरएफ को दी, जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव की तलाश में जुट गई है. हालांकि अब तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी है.

गंगा में डूबे तीनों किशोर की पहचान बाईपास थानाक्षेत्र के बाहरी बेगमपुर निवासी गणेश कुमार, राहुल कुमार और यीशु कुमार के रूप में हुई है. जिनकी उम्र 15 से 16 वर्ष के आसपास बताया जा रहा है. तीनों दोस्त मोहल्ले के ही कुछ अन्य दोस्तों के साथ कंगन घाट पर स्नान करने गए थे.

स्नान करने के दौरान सभी दोस्त मोबाइल फोन से सेल्फी भी ले रहे थे. इसी दौरान गंगा की गहराई का अंदाज उन्हें नहीं मिल पाया और गणेश कुमार, राहुल कुमार और यीशु कुमार नदी की तेज धार में बह गए. एनडीआरएफ की निरंतर उनकी तलाश कर रही है, लेकिन घटना के चार घंटे के बाद तक उनका कोई अता पता नहीं चल पाया है.

Exit mobile version