Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
बिहार क्रिकेट टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलिट ग्रुप में पहुंचा है. झारखंड से अलग होने के बाद पहली बार प्रदेश में रणजी एलिट ग्रुप का मैच हो रहा है. पहले मुकाबले में बिहार और मुंबई की टीम शुक्रवार को पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम में शुक्रवार को आमने-सामने हुई. वहीं इस मैच से पहले काफी बवाल भी मचा रहा. बता दें कि सोशल मीडिया पर पटना के मोइन-उल-हक स्टेडियम की बदहाली वाला वीडियो पूरे दिन वायरल होता रहा. स्टेडियम का 45 सालों से रेनोवेशन नहीं हुआ है. जिसका नतीजा है कि स्टेडियम की हालत जर्जर है. मेन गेट वाले छोर की छत जर्जर है. उस पर काफी संख्या में शुक्रवार को दर्शक बैठे हुए थे. खतरे को देखते हुए उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने हटाया. स्टेडियम में कई जगहों पर खतरे का साइन बोर्ड लगा हुआ था. किसी प्रकार की अनहोनी की जवाबदेही बीसीए की नहीं होगी, लिखा बोर्ड लगा हुआ था. लोगों की बैठने की जगह पर कचरों का अंबार जमा था. लोग भी इसकी निंदा कर रहे हैं.