Patna Auto Strike: पटना. पटना में रात 12 बजे तक पूरे 24 घंटे के लिए ऑटो और टोटो चालकों की हड़ताल है. ऐसे में सोमवार को पटना की सड़कों पर ऑटो और टोटो नहीं दिख रही हैं. अपनी सवारी नहीं है तो फिर आज ज्यादा जरूरी होने पर ही घर से निकलें. ऑटो रिक्शा संघ और ई-रिक्शा ने एक साथ एलान किया है कि आज (09 सितंबर) वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे. ऑटो एवं ई-रिक्शा को जोन में बांट कर संख्या के हिसाब से कलर कोड एवं यूनिक कोड के माध्यम से परिचालन का फैसला हड़ताल का मुख्य कारण बताया जा रहा है. ऐसे में आज पूरी तरह पटना शहर में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा.

रात 12 बजे तक ठप रहेगा ऑटो और टोटो का परिचालन

पटना ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू राय और ई-रिक्शा चालक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं रवि रंजन सोनी ने हड़ताल का समर्थन किया है. एक चालक ने कहा कि कि परमिट रूट के अलावा जब तक गैस या तेल लेने के लिए छूट नहीं मिलेगी, इमरजेंसी में या अपने परिवार के साथ किसी भी रूट में जाने की छूट नहीं मिलेगी, तब तक विरोध जारी रहेगा. उसने बताया कि हड़ताल एक दिन के लिए ही है, लेकिन आगे भी इसका विरोध जारी रहेगा. आज (09 सितंबर) रात्रि 12 बजे तक ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन ठप रहेगा.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

चालक संघ की मुख्य मांगें पढ़ें

  • कलर कोडिंग के फैसले को वापस लिया जाए.
  • शहरी क्षेत्र में ऑटो, ई-रिक्शा के लिए स्टैंड बनाया जाए.
  • पटना शहरी क्षेत्र का परमिट दिया जाए.
  • टाटा पार्क को ऑटो स्टैंड के तौर पर विकसित किया जाए.
  • ई-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स के साथ स्टैंड बनना चाहिए.
  • सस्ते और आसान तरीके से लाइसेंस बनाने की व्यवस्था हो.

स्कूली बच्चों को हो रही है सबसे अधिक परेशानी

ऑटो हड़ताल के कारण आज सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई है. पटना के शहरी इलाकों में 25 से 30 हजार के करीब ऑटो हैं, जो प्रतिदिन चलते हैं, जबकि ई-रिक्शा करीब 15 हजार के करीब है. सबसे अधिक बेली रोड, दानापुर, फुलवारी शरीफ में ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा का परिचालन होता है. गांधी मैदान, कंकड़बाग और अशोक राज पथ में भी ऑटो या ई-रिक्शा ज्यादा चलते हैं. आज सुबह 9 बजे सभी ऑटो और ई-रिक्शा चालक पटना जंक्शन के पास टाटा पार्क में इकट्ठा होंगे. पैदल मार्च करते हुए गर्दनीबाग तक जाएंगे और वहां धरना देंगे.