Patna Airport News: बिहार के पटना एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्विंग सिस्टम लग गया है. इस सिस्टम के लगने से प्लेन के टेकऑफ और लैंडिंग के समय मौसम का रियल टाइम मॉनिटरिंग आसानी से होने लगा है. इसे एयरपोर्ट के शुरू और अंत दोनों छोर पर लगाया गया है. मौसम विभाग केन्द्र पटना के निदेशक आनंद कुमार ने बताया कि इस ऑब्जर्जिंग सिस्टम के पहले पटना एयरपोर्ट पर दृष्टि नामक उपकरण लगाया गया था. जो केवल मौसम की विजिबिलिटी हीं बता पाता था.

अब पटना एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक वेदर आब्जर्निंग सिस्टम लग जाने से वातावरण का तापमान, विजिविलिटी, हवा की दिशा, स्पीड, दबाव और बादलों की सघनता को यह आसानी से बता रहा है.

Also Read: पितृपक्ष को लेकर गया में बन रहा है टेंट सिटी, ठहर सकेंगे ढाई हजार तीर्थ यात्री, मिलेंगी ये सुविधाएं…

इस सिस्टम के लग जाने से लैंडिंग और टेकऑफ दोनों सुरक्षित होगा

मौसम विभाग के अधिकारी ने आगे बताया कि किसी फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के लिए सतह का तापमान, हवा का दबाव और बादलों की अवस्था के साथ हवा की दिशा की स्थिति संतुलित होना जरूरी होता है. ऑटोमेटिक वेदर आब्जर्निंग सिस्टम के माध्यम एक से दो मिनट के मौसम की हर जानकारी पायलट तक आसानी से पहुंचेगी. जिससे लैंडिंग और टेकऑफ दोनों ही सुरक्षित होगा.

ऑटोमेटिक वेदर ऑब्जर्निंग सिस्टम से क्या होंगे फायदे?

  • हवा की गति, हवा की दिशा और परिवर्तनशील हवा की दिशा आसानी से पता चलेगा.
  • तापमान और ओस बिंदु की मिलेगी जानकारी
  • आकाश की स्थिति कैसी है, बादलों की ऊंचाई और वर्षा का संचय
  • वर्षा के प्रकार कैसा है (जैसे बारिश, बर्फ, बूंदाबांदी) की पहचान
  • बादल से ज़मीन तक तूफान का पता आसानी से लगाया जा सकता है

 ऐसा क्या कह दिया राहुल गांधी ने जो भड़क गए सिख