IIT Patna में ओपन जिम की सुविधा शुरू
आइआइटी पटना में गुरुवार को ओपन जिम का उद्घाटन निदेशक प्रो टीएन सिंह ने किया.
संवाददाता, पटना आइआइटी पटना में गुरुवार को ओपन जिम का उद्घाटन निदेशक प्रो टीएन सिंह ने किया. इस मौके पर योगेंद्र सिंह (अधीक्षण अभियंता और परियोजना निदेशक), आरएन सिंह (कार्यकारी इंजीनियर और वरिष्ठ प्रबंधक, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग पटना) भी उपस्थित रहे. प्रो टीएन सिंह ने कहा कि छात्रों, अध्यापकों और कर्मचारियों के बीच उत्तम स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इसको स्थापित किया गया है. इस ओपन जिम में डबल चेस्ट प्रेस, आर्म व्हील, रोइंग मशीन, क्रिस वॉकर, ट्रिपल ट्विस्टर, क्रॉस ट्रेनर, ब्रिज लैडर, वेट लिफ्टिंग स्टेशन, एयर वॉकर, लेग प्रेस, एब्डोमिनल बेंच, शोल्डर प्रेस व पूल चेयर, हॉर्स राइडर स्टेशन और साइकल स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं स्थापित की गयी हैं, जो आइआइटी पटना के कैंपस समुदाय की फिटनेस आवश्यकताओं को पूरा करेंगी. इस अवसर पर प्रो एके ठाकुर (डीन, अकादमिक और प्रशासन), डॉ पीके तिवारी (एडीन, छात्र कल्याण), डॉ अनूप केशरी (एडीन, अनुसंधान और विकास), डॉ अरविंद कुमार झा (प्रमुख, आइडब्ल्यूडी) और आइआइटी पटना तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षकगण भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है