International Yoga Day: स्वयं और समाज के लिए योग, आमजन के साथ मंत्रियों ने किया योगाभ्यास
International Yoga Day: पटना में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ. इसमें आम जनों के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी योगाभ्यास किया.
![International Yoga Day: स्वयं और समाज के लिए योग, आमजन के साथ मंत्रियों ने किया योगाभ्यास 1 WhatsApp Image 2024 06 21 at 7.14.49 AM 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-21-at-7.14.49-AM-1-1024x576.jpeg)
International Yoga Day: पटना. राज्य आयुष समिति के तत्वावधान में कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में सुबह 5:30 बजे से लेकर सुबह 7:30 बजे तक योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इसमें आम जनों के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी योगाभ्यास किया.
इस अवसर पर मंत्रियों ने कहा कि योग शारीरिक,मानसिक और अध्यात्मिक विकास के साथ सामाजिक सद्भाव को भी बढ़ावा देता है. स्वस्थ एवं प्रगतिशील समाज निर्माण में भी यह एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. इस उद्देश्य की पूर्ति और स्वास्थ्य लाभ के लिए है.
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम, ‘‘स्वयं और समाज के लिए योग’’ रखा गया है.
पटना के अलावा राज्य के सभी जिला देसी चिकित्सालय, राजकीय आयुष महाविद्यालयों एवं अस्पतालों, राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना, 10 शय्यायुक्त होमियोपैथिक अस्पताल, पटना एवं जीडी मेमोरियल होमियोपैथिक कॉलेज एवं अस्पताल, में भी योगाभ्यास किया गया.
कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में भी सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक चलने वाले योगाभ्यास में आयुष महाविद्यालय सह अस्पताल के शिक्षक, चिकित्सक,कर्मचारी और स्नातकोत्तर एवं स्नातक की छात्र – छात्राओं की उपस्थिति रही.