Patna News: बिहार में ठंड के कारण पटना डीएम ने स्कूल के संचालन को लेकर आदेश जारी किया है. डीएम के आदेश के अनुसार शाम 4:00 बजे के बाद स्कूल में पठन पाठन का काम नहीं होगा. पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव बिहार में ठंड को देखते हुए किया है. पटना के डीएम द्वारा इसको लेकर बुधवार की रात में आदेश जारी किया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है.

डीएम का आदेश

खराब मौसम को देखते हुए आदेश जारी

खराब मौसम को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 163 के तहत जिले के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के समय में बदलाव किया गया है. पूर्वाह्न 09.00 बजे से पूर्व एवं अपराह्न 04:00 बजे तक ही कक्षा का संचालन होगा. इसके बाद इसपर प्रतिबंध लगाया जाता है.

बिहार की खबरें पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें

दो जनवरी से 06 जनवरी तक आदेश प्रभावी

डीएम ने अपने निर्देश में कहा है कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया जाता है कि वे उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियो को पुनर्निर्धारित करेंगे. प्री बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश 2 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा.

Also Read: IAS Promotion: छह आईएएस अफसरों को मिला नए साल का प्रोन्नति गिफ्ट, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना