Patna University : बीएन कॉलेज और एनआइइएलआइटी के बीच हुआ एमओयू

शुक्रवार को तकनीक क्षेत्र में विभिन्न टॉपिक पर लॉन्ग और शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित करने के लिए एमओयू किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 9:08 PM

-एआइ, ब्लॉक चेन समेत विभिन्न टॉपिक पर आयोजित होगा लॉन्ग टर्म कोर्स का संचालन

संवाददाता, पटना

बीएन कॉलेज और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एनाआइइएल) की ओर से शुक्रवार को तकनीक क्षेत्र में विभिन्न टॉपिक पर लॉन्ग और शॉर्ट टर्म कोर्स आयोजित करने के लिए एमओयू किया गया. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद और एनआइइएलआइटी के निदेशक नितिन कुमार पुरी ने एमओयू साइन किया. बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर ने कहा कि एमओयू के तहत एआइ, मशीन लर्निंग, डाटा एनालिसिस, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सिक्योरिटी आदि टॉपिक पर लॉन्ग टर्म और शॉर्ट कोर्स आयोजित किया जायेगा. एमओयू के तहत कॉलेज के बीसीए और साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों को विशेष लाभ मिलेगा. विद्यार्थी कॉलेज की नियमित पढ़ाई के साथ ही आइटी एवं कंप्यूटर के क्षेत्र में बीटेक एवं एमटेक स्तर के कोर्स भी कर पायेंगे. एनाआइइएल के निदेशक नितिन कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए सेमिनार और वर्कशॉप का भी आयोजन किया जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version