Modi Cabinet Expansion: पीएम नरेंद्र मोदी सात जुलाई को केंद्रीय कैबिनेट की विस्तार कर सकते हैं. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के संगठन महामंत्री के बीच मुलाकात के बाद सियासी हलचल तेज हो गई. वहीं दिल्ली के साथ-साथ बिहार की राजनीति पटना में भी मोदी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है.

राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा की मानें तो मोदी कैबिनेट विस्तार में बिहार से तीन मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें सुशील कुमार मोदी और लोजपा के सांसद पशुपति पारस का नाम सबसे आगे है. बताया जा रहा है कि पशुपति पारस को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर सूचना भी दे दी है.

इधर, नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कैबिनेट में शामिल होने पर और मंत्रियों की संख्या पर सस्पेंस बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जेडीयू कैबिनेट विस्तार में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चाहती है, पिछली बार भी इसी वजह से जेडीयू कैबिनेट विस्तार में शामिल नहीं हो सकी थी. हालांकि आरसीपी सिंह के मंत्री पद की शपथ लेने की चर्चा जोरों पर है.

इन नेताओं के नाम भी चर्चा में– मोदी कैबिनेट विस्तार में शामिल होने वाले जो सबसे प्रमुख नाम है, उनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), अनुप्रिया पटेल, सर्वानंद सोनोवाल और त्रिवेंद्र सिंह रावत है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार में करीब 19 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं. हालांकि फाइनल नाम अभी तक जारी नहीं हुआ है.

बता दें कि मोदी कैबिनेट में वर्तमान में 53 मंत्री हैं. इनमें से कई मंत्रियों को मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में चुनावी राज्यों को तरजीह मिल सकती है.

Also Read: लालू यादव का मोदी सरकार पर वार, कहा- देश हजारों साल पीछे चला गया, कोरोना और अपराध पर सीएम नीतीश को भी घेरा

Posted By : Avinish Kumar Mishra