बिहार को सड़कों की सौगात, 4 लेन व 6 लेन से जानें किन जिलों में बढ़ेगी विकास की रफ्तार
बिहार को आज सड़क और पुल के रूप में कई परियोजनाओं का सौगात मिला है. पटना के गांधी सेतु के दोनों लेन पर अब वाहनों का आना-जाना शुरू हो गया है. वहीं भागलपुर समेत अन्य जिलों से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ.

बिहार के लिए आज मंगलवार का दिन सड़क और पुल को लेकर काफी अहम रहा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार की मौजूदगी में एकसाथ कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
दो दशक के बाद गांधी सेतु के दोनों लेनों पर दौड़ रहे वाहन
दो दशक के बाद गांधी सेतु के दोनों लेनों को वाहनों के लिए फिर चालू कर दिया गया. करीब 13885 करोड़ रुपये की लागत से 15 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी मंत्री के द्वारा किया गया.
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
-
पटना के महात्मा गांधी सेतु के सुपरस्ट्रक्चर रिप्लेसमेंट परियोजना का लोकार्पण किया गया. इसकी लंबाइ 6 किलोमीटर है और 1724 करोड़ रुपये की लागत से इसे तैयार किया गया. नेशनल हाइवे 19 के अंतर्गत इसकी सड़क आती है.
-
छपरा से गोपालगंज तक 2 लेन सड़क परियोजना का लोकार्पण किया गया. इस पेव्ड शोल्डर सड़क की लंबाई 94 किलोमीटर तथा लागत 1192 करोड़ रुपये है. यह नेशनल हाइवे 85 के अंतर्गत आती है.
Also Read: Bihar: मुंगेर गंगा पुल पर अब दौड़ेंगी सरकारी सेमी डिलक्स बसें, जानें किन रूटों पर चलाने की हो रही तैयारी
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
-
मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी चार लेन नया गीनफील्ड कॉरिडोर. इस सड़क परियोजना का काम 4 पैकेज में होगा. इस एनएच 80 की लंबाई 124 किलोमीटर होगी तथा इस सड़क परियोजना में 5788 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-
वर्तमान मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी एनएच 80 दो लेन की बनेगी. पेव्ड शोल्डर परियोजना 2 पैकेज में तैयार होंगे. इसकी लंबाई 108 किलोमीटर होगी तथा इसमें 1044 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-
औरंगाबाद से चोरदाहा (झारखण्ड बार्डर) तक 6 लेन सड़क परियोजना. जिसकी लंबाई 70 किलोमीटर तो लागत 1508 करोड़ होगी. यह एनएच 2 की सड़क होगी.
-
उमागांव से भेजा तक 2 लेन पेव्ड शोल्डर सड़क परियोजना. जिसकी लंबाई 89 किलोमीटर और इसपर खर्च 1614 करोड़ होंगे. यह एनएच 227 जे और एल, 527ए के अंतर्गत बनेगी.
-
बेगूसराय शहर में 4 लेन एलिवेटेड फ्लाइओवर परियोजना. जिसकी लंबाई 4 किलोमीटर होगी और ये 256 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी.
-
गोपालगंज शहर में 4 लेन एलिवेटेड फ्लाइओवर परियोजना. जिसकी लंबाई 3 किलोमीटर होगी. इस एनएच 27 पर 185 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-
जयनगर बाईपास पर 2 लेन अप्रोच के साथ आरओबी परियोजना. जिसकी लंबाई 1 किलोमीटर होगी और इसपर 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
-
एम्स पटना से नौबतपुर तक अतिरिक्त 2 लेन पेव्ड शोल्डर सड़क परियोजना. जिसकी लंबाई 11 किलोमीटर होगी और इसपर 88 करोड़ खर्च होंगे.