Lok Sabha Election: पटना. यूट्यूबर मनीष कश्यप ने दिल्ली में बीजेपी का दामन थाम लिया है. उन्हें सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी की सदस्यता दिलायी है. यूट्यूबर मनीष कश्यप बुधवार को ही मनोज तिवारी के साथ पटना से दिल्ली गये थे. दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में मनीष कश्यप ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. यूट्यूबर मनीष कश्यप पश्चिमी चंपारण से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी प्रचार कर रहे थे. वहां से भाजपा के कद्दावर नेता संजय जायसवाल चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में मनीष के भाजपा में आने से संजय जायसवाल को राहत मिलेगी.

अब पवन को मनाने की कोशिश

इधर मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को भी मनाने की कोशिश कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को अब बीजेपी मनाने की कोशिश कर रही है. दरअसल पवन सिंह काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वही दूसरी ओर इस सीट से एनडीए के आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी चुनाव के मैदान में हैं. 23 अप्रैल को पवन सिंह ने काराकाट में रोड शो किया था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी. जिसकी चर्चा खूब होने लगी है.

Also Read: Lok Sabha Election: लालू-राबड़ी राज पर नीतीश कुमार का हमला, बोले- पहले केवल हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था