मुख्य बातें

लोक जनशक्ति पार्टी(Ljp) में हुई टूट के बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों लोजपा(Lojpa) में वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. वहीं आशीर्वाद यात्रा से पहले पटना पहुंचे चिराग ने धरना भी दिया. दरअसल, चिराग पासवान को अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण करने नहीं दिया गया.. चिराग पासवान(Chirag Paswan) के आशीर्वाद यात्रा(Ashirwad yatra) और लोजपा से जुड़ी तमाम खबरों के लिए आप बने रहें Prabhatkahabar.com के साथ.