मुख्य बातें

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 541 हो गयी है. आज बुधवार को 5 और नए मरीज अलग-अलग जिलों के पाए गए हैं. इससे पहले मंगलवार को कटिहार जिले में सर्वाधिक पांच नये केस मिले थे. इधर, सीवान के बसंतपुर में साढ़े तीन साल का बच्चा और कैमूर जिले के भभुआ में दो साल का बच्चा पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही सीवान जिले में कुल 32 पॉजिटिव हो गये हैं. इसी तरह से कैमूर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गयी है. कटिहार में पांच नये पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि होने के बाद जिले में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.