Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
Land For Job Case: रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले ने लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ाई हैं. एक तरफ बिहार में सियासी उलटफेर हुआ और राजद सत्ता से बाहर हो गयी तो दूसरी तरफ लालू परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता ही जा रहा है. ईडी से मिले समन के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को पटना स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे. उनके साथ सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहीं. वहीं राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम भी लालू यादव के साथ ईडी दफ्तर के सामने पहुंचा. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मीसा भारती ने बड़े आरोप लगाए हैं.