लालू बोले- दरवाजा खुला है, तेजस्वी बोले- बंद है नीतीश की दो टूक, कहा- क्या बोल रहे हैं…छोड़िये न

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के न्योते को खारिज कर दिया है. राजभवन में गुरुवार को नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं के सवाल को पर उन्होंने अपने अंदाज में हाथ जोड़ लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:44 AM
an image

संवाददाता,पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के न्योते को खारिज कर दिया है. राजभवन में गुरुवार को नये राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह के बाद संवाददाताओं के सवाल को पर उन्होंने अपने अंदाज में हाथ जोड़ लिया. दोबारा सवाल करने पर उन्होंने कहा, ‘ क्या बोलते हैं. छोड़िये न.’ इसके पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं. लालू ने मुख्यमंत्री को भी अपना दरवाजा खोलकर रखने की सलाह दी. हालांकि, विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री के लिए राजद के दरवाजे बंद हो चुके हैं.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने क्या कहा

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि हमारा दरवाजा उनके लिए खुला है. उन्हें भी खोलकर रखना चाहिए. आते हैं, तो साथ में ले लेंगे. आयें, रहें, साथ में काम करें. लालू ने कहा कि नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता, वे निकल जाते हैं. इधर, जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उनके पिता लालू प्रसाद के बयान के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मीडिया को शांत करने के लिए कह दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version