हार से डरे लालू सत्ता में वापसी का सपना देख रहे : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों में राजद की करारी हार से डरे लालू प्रसाद सत्ता में वापसी का जो सपना देख रहे , वह कभी सच नहीं होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 12:49 AM
an image

पटना. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनावों में राजद की करारी हार से डरे लालू प्रसाद सत्ता में वापसी का जो सपना देख रहे , वह कभी सच नहीं होने वाला है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अच्छी तरह जानते हैं कि लालू प्रसाद ने गरीबों के नाम पर वोट लेकर बिहार को किस तरह लूटा.श्री चौधरी ने कहा कि एकजुट एनडीए ने राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन को संसदीय चुनाव में हराया और विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव में वे एक भी सीट नहीं जीत पाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version