KK Pathak ने बुलाई बैठक, भाग लेंगे सभी कुलपति, राजभवन के हस्तक्षेप से खत्म हुआ गतिरोध
KK Pathak की बैठक में आखिरकार विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव शामिल होंगे. तीन बार की ना के बाद आखिरकार राजभवन ने हां कर दी है. दो दिवसीय इस बैठक की अध्यक्षता शिक्षामंत्री करेंगे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kk-pathak-3-1024x576.jpg)
पटना. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने 28 और 29 मार्च को उन्मुखीकरण कार्यकम सह बैठक बुलाई है. इसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुनील कुमार करेंगे. एक निजी होटल में प्रस्तावित इस बैठक में शिक्षा विभाग के सभी शीर्ष अफसर और विश्वविद्यालयों के कुलपति समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहेगे. इस बार खास बात यह है कि राजभवन ने इस बैठक मे शामिल होने के लिए पारंपरिक विश्वविद्यालयों के सभी पदाधिकारियो को अनुमति दे दी है.
राजभवन ने दी अनुमति
राजभवन के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने भूपेंद्र नारायण मंडल और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपतियों की तरफ से मांगे गये मार्गदर्शन में कुलाधिपति की अनुमति के संदर्भ में यह स्थिति साफ कर दी है. राजभवन की तरफ से जारी आधिकारिक पत्र में राज्यपाल सह कुलाधिपति के हवाले से बताया गया है कि कुलाधिपति ने कुलपतियों को निर्देशित किया है कि उन्मुखीकरण कार्यकम-सह बैठक में सभी बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की जाए.
राजभवन ने तीन बैठकों में जाने की नहीं दी थी अनुमति
इससे पहले शिक्षा विभाग की तरफ से बुलायी गयी लगातार तीन बैठकों में कुलपतियों ने राज्यपाल के मार्गदर्शन के बाद बैठकों में हिस्सा नहीं लिया था. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर विश्वविद्यालयों के कुलपतियो व अन्य पदाधिकारियों के वेतन और विश्वविद्यालय के खातों के संचालन पर रोक लगा दी थी. फिलहाल इस विवाद को निबटाने के लिए नये शिक्षा मंत्री ने प्रभावी पहल की है. उनकी इस पहल के मद्देनजर यह उन्मुखीकरण कार्यकम सह बैठक रखी गयी है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
शिक्षामंत्री करेंगे बैठक की अध्यक्षता
पहले यह उन्मुखीकरण कार्यकम शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रखे गये थे. बैठक में विश्वविद्यालयों की तरफ से कुलपतियो के अलावा कुलसचिव, वित पदाधिकारी, वित्तीय परामर्शी और परीक्षा नियंत्रक भाग लेगे. इसमें परीक्षा और अकादमिक कैलेडर को समय पर लाने, वित्तीय अनुशासन, शिक्षा विभाग के साथ विभिन मुद्दों पर गतिरोधों को दूर किया जाना है.