बिहार में मंदिर कमेटी और पुजारी के बीच झड़प, फायरिंग में एक घायल

Katihar News: कटिहार में एक मंदिर परिसर में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में पुजारी ने मंदिर कमेटी के एक सदस्य को गोली मार दी.

By Ashish Jha | December 30, 2024 12:22 PM
an image

Katihar News: कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में मंदिर कमेटी और पुजारी के बीच के हुए विवाद के बाद गोलीबारी की घटना हुई है. मंदिर कमेटी के एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई है. घायल शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत के घासी टोला की है.

पेड़ काटने को लेकर हुआ विवाद

गोली लगने से घायल व्यक्ति की पहचान शिवरंजन सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि घासी टोला के शिव मंदिर में स्थित आम के पेड़ का डाल काटने को लेकर विवाद हुआ था. मंदिर कमेटी और पुजारी प्रेम रंजन गोस्वामी के बीच विवाद बढ़ गया और इसी बीच पुजारी ने गोली चला दी.

कटिहार की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि पूर्व में भी मंदिर कमेटी के बीच विवाद हुआ था जिसमें पुजारी ने गोली चलाई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुटी हुई है.

Read more at: सिपाही बनने ये चूके बेरोजगारों को होम गार्ड बनायेगी बिहार सरकार, नियमों में होंगे बदलाव

Exit mobile version