Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में पटना समेत कई जिलों में जिस तरह से सुबह-सुबह बादलों की आवाजाही हो रही है, उससे संभावना जतायी जा रही है कि सप्तमी पूजा यानि गुरुवार को बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. वैसे दुर्गा पूजा के दौरान बारिश बहुत ज्यादा किचकिच नहीं करनेवाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसी बीच मौसम का अपडेट यानी पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
इन जिलों में होगी बारिश
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी अपडेट के अनुसार सप्तमी यानि 10 तरीख को को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के एक दो स्थानों पर वज्रपात या मेघगर्जन की संभावना है. इन जिलों के साथ पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. उत्तर बिहार में अगलेचार दिनों तक हल्के बादल रहेंगे. मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा, हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबूंदी हो सकती है.
कल इन जिलों से विदा होगा मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार पुरवा हवा की वजह से बिहार के कुछ भागों में मॉनसून सक्रिय है. जिस वजह से कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है. बिहार के कई हिस्सों में मॉनसून विदा हो चुका है. इसमें गोपालगंज, बक्सर, आरा, सीवान, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास शामिल हैं. बिहार में अगले तीन दिनों में मॉनसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा. बिहार में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी है. कल भी प्रदेश के पांच जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.