Bihar Weather: इस दिन तक बिहार में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने शेयर किया कितना गिरेगा पारा
JP Nadda Bihar visit भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी पटना में रहेंगे. मात्र साढ़े तीन घंटे के संक्षिप्त दौरे में वे स्वतंत्रता संग्राम के सात शहीदों को श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि देने के साथ ही पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे.
नड्डा पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले दिव्यांग खिलाड़ी का भी सम्मान करेंगे. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत समारोह के बाद वे सीधे विधानसभा गेट के समक्ष सप्तमूर्ति पर पुष्पांजलि करने पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें… Bihar Board Exam 2025: मैट्रिक वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख, इस दिन तक भरे जायेंगे फार्म
इसके उपरांत प्रदेश कार्यालय में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं पदाधिकारियों के साथ राज्य में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा होगी. इस बीच उनके द्वारा पैरा ओलंपिक में भाग लेने वाले बिहार के खिलाड़ी को सम्मानित भी किया जायेगा. श्री नड्डा दोपहर करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए रवाना हो जायेंगे.