20 को जेइइ का मॉक टेस्ट

राज्य के सरकारी स्कूलों में साइंस संकाय की कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति माह मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 11:46 PM

संवाददाता, पटना राज्य के सरकारी स्कूलों में साइंस संकाय की कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए प्रति माह मॉक टेस्ट आयोजित कराया जा रहा है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से हर माह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट आयोजित करने की शुरुआत जून माह से की गयी है. विभाग की ओर से दिसंबर माह में जेइइ और नीट की मॉक टेस्ट की तिथि घोषित कर दी गयी है. 20 और 21 दिसंबर को मॉक टेस्ट आयोजित किया जायेगा. वहीं 23 और 24 दिसंबर को नीट का मॉक टेस्ट होगा. राज्य के वैसे सभी सरकारी स्कूल जहां आइसीटी लैब है वहां नीट और जेईई की मॉक टेस्ट आयोजित किया जायेगा. मॉक टेस्ट तीन पाली में आयोजित होगा. पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11.30 से दोपहर 1.30 बजे और तीसरी पाली दोपहर 2 से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी. विभाग की ओर से सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को इसके लिए निर्देश दिया गया है. मॉक टेस्ट में कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय के सभी विद्यार्थियों को टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version