नीतीश कुमार से मिलने वालों का लगा रहा रात तक जमघट, क्षेत्रीय पदाधिकारियों से सीएम ने की मुलाकात

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रविवार सुबह नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम नहीं था. इसके बावजूद उनसे मिलने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का रविवार को भी जदयू प्रदेश कार्यालय में रात तक जमघट लगा रहा. हालांकि, मुख्यमंत्री वहां शाम करीब साढ़े पांच बजे पहुंचे और क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2020 6:36 AM
an image

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रविवार सुबह नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम नहीं था. इसके बावजूद उनसे मिलने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का रविवार को भी जदयू प्रदेश कार्यालय में रात तक जमघट लगा रहा. हालांकि, मुख्यमंत्री वहां शाम करीब साढ़े पांच बजे पहुंचे और क्षेत्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात की.

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को सुबह से ही राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग वहां पहुंचने लगे थे. कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए बुलाया गया है. ऐसे लोग दोपहर बाद पहुंचे थे. वहीं जो कुछ पार्टी नेता बिना बुलाये आये थे, वे दिनभर मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे. जब उन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री शाम को पार्टी कार्यालय आ सकते हैं तो उन्हें राहत मिली.

पार्टी कार्यालय परिसर में शेखपुरा से पहुंचे वहां के स्थानीय नेता ने कहा कि उन्हें मिलने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बुलाया गया है. उन्होंने पार्टी के लिए लंबे समय से काम किया है. क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है इसलिए विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं औरंगाबाद जिले से पहुंचे कई पार्टी नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपने स्थानीय नेता प्रमोद चंद्रवंशी को टिकट दिये जाने की मांग रखना चाहते थे. प्रदेश कार्यालय में सुरक्षा संबंधी इंतजाम भी किये गये थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Exit mobile version