कैंपस : इनर व्हील क्लब ने अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को किया सम्मानित
सुसमय की ओर से संचालित आदर्श बाल विद्यालय दीघा को इनर व्हील क्लब की ओर से हैप्पी स्कूल घोषित किया गया. इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ रागिनी रानी और बिमला सिन्हा ने अपने विचारों को रखा.
संवाददाता, पटना सुसमय की ओर से संचालित आदर्श बाल विद्यालय दीघा को इनर व्हील क्लब की ओर से हैप्पी स्कूल घोषित किया गया. इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ रागिनी रानी और बिमला सिन्हा ने अपने विचारों को रखा. सेशन 2023-24 की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 35 बच्चों को सम्मानित किया गया. इनर व्हील क्लब की ओर से स्कूल संसाधन के लिए वाटर कूलर,पंखे, पुस्तकालय की अलमारी, पठन सामग्री आदि उपलब्ध कराये गये. इस दौरान सीनियर क्लास के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. क्लब की प्रेसिडेंट श्रुति राम ने बच्चों को अच्छे अंक लाने और अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा दी. इस कार्यक्रम में प्राचार्या रश्मि दुबे, क्लब पूर्व प्रेसीडेंट श्वेता झा, कंचन कुमारी, कविता सिन्हा, प्रियंका कुमारी के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थे.