पटना के गांवों में दी गयी जमीन सर्वे की जानकारी, बताई गई भूमि सर्वेक्षण की उपयोगिता
Patna News: गुरुवार को पटना जिले के 10 अंचलों की विभिन्न पंचायतों में विशेष सर्वेक्षण संबंधी ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में लोगों को विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त की खासियत के बारे में बताया गया.
Patna News: गुरुवार को पटना जिले के 10 अंचलों की विभिन्न पंचायतों में विशेष सर्वेक्षण संबंधी ग्राम सभा हुई. ग्राम सभा में लोगों को विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त की खासियत के बारे में बताया गया. विशेष सर्वेक्षण में त्रिसीमाना, खेत का मेड़, किस्तवार, खानापुरी के साथ-साथ विशेष सर्वेक्षण की उपयोगिता, सर्वेक्षण के बाद रैयतों को होनेवाले फायदे आदि के बारे में जानकारी दी गयी.
भूमि सर्वेक्षण के बाद रैयतों को होने वाले फायदे की दी गई जानकारी
प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी इंदूभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में बख्तियारपुर अंचल के गंगापुर नरौली, डोमा व विधुपुर, फतुहा अंचल के मसाैढ़ी,पंडारक अंचल के ढीवर, संपतचक के लंका कछुआरा,मसौढ़ी के काजीचक, बिहटा के बिंदौल व लइ,नौबतपुर के नवडीहा तथा बिक्रम अंचल के दनारा कटारी,फुलवारी के गौनपुरा,पकौली व धनरूआ अंचल की धनरूआ पंचायत में ग्राम सभा आयोजित की गयी.रैयतों व जनप्रतिनिधियों को विशेष सर्वेक्षण के संबंध में बताया गया.
यह भी पढ़ें : बिहार के शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, जल्द ही शिक्षा विभाग में होगी डेढ़ लाख पदों पर फिर से नियुक्ति