Income Tax Department raids पटना में आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के आवास पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है. विनोद जायसवाल शराब के कारोबारी हैं और लालू यादव की पार्टी आरजेडी से दो साल पहले ही स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के चुनाव में जीत हासिल कर एमएलसी बने हैं.सूत्रों के अनुसार शराब कारोबार से जुड़े आरजेडी एमएलसी विनोद जायसवाल के पटना के कदमकुआं स्थित आवास पर कोलकाता से आई आईटी की टीम छापेमारी कर रही है.