कैंपस : इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए लांच किये 13 नये कोर्स, दो वर्षीय श्रीमद्भगवद्गीता की भी कर सकते हैं पढ़ाई
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए 13 नये कोर्स शुरू किये हैं. इसमें श्रीमद्भगवद्गीता भी शामिल है
– चार नये एमबीए कोर्स भी शामिल
संवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए 13 नये कोर्स शुरू किये हैं. इसमें श्रीमद्भगवद्गीता भी शामिल है. यह कोर्स दो साल यानी पीजी स्तर का होगा. यह हिंदी में होगा. इसमें छात्रों को श्रीमद्भगवद्गीता के सभी अध्यायों पर आधारित विषयों के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा. इन कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट्स को गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक के बारे में पढ़ाया जायेगा. इसके साथ जुलाई सत्र में चार एमबीए के कोर्स हैं. एमबीए में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स एंड स्पलाइ चेन, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट, हेल्थकेयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट शामिल हैं. इसके अलावा एमएससी इन होम साइंस, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड रिटेल, पीजी डिप्लोमा इन री-हैबिलिटेशन सायकोलॉजी और डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट समेत अन्य कोर्स हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई तक कर सकते हैं. ये कोर्स ओडीएल मोड में जुलाई 2024 सेशन से संचालित होंगे. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड के कारण कोई भी किसी भी विषय में एडमिशन ले सकते हैं. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने कहा कि इग्नू मार्केट डिमांड के आधार पर रोजगार देने वाला कोर्स करवा रहा है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स https://ignouiop.samarth.edu.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स किये जा रहे संचालित
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि देश के सबसे बड़े दूरस्थ शिक्षा विश्वविद्यालय इग्नू द्वारा जुलाई 2024 सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. विश्वविद्यालय द्वारा संचालित किये जा रहे बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के 300 से अधिक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. पटना सेंटर पर 253 से अधिक कोर्स संचालित किये जा रहे हैं. वहीं, 43 ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है