पीएम व सीएम आयुष्मान कार्ड का मुफ्त निर्माण 10 तक
राज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 दिसंबर तक मुफ्त हेल्थ कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है.
राज्य में 1039 प्राइवेट और सरकारी अस्पताल है सूचीबद्ध
संवाददाता,पटनाराज्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 दिसंबर तक मुफ्त हेल्थ कार्ड का निर्माण कराया जा रहा है. विभाग द्वारा 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों और छूटे हुए राशन कार्डधारियों का हेल्थ कार्ड बनाया जा रहा है. कार्ड निर्माण के बाद सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में पांच लाख तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. विभाग द्वारा इसके लिए दो टॉल फ्री नंबर 104 और 14555 जारी किया गया है. किसी भी नागरिक को कार्ड बनाने के संबंध में इन नंबरों पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है