ब्रांडेड कंपनी के डेढ़ लाख के नकली उत्पाद जब्त

नगर स्थित कृष्णापुरी से शनिवार को करीब डेढ़ लाख रुपये के नकली उत्पाद जब्त किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:38 AM

मसौढ़ी . नगर स्थित कृष्णापुरी से शनिवार को करीब डेढ़ लाख रुपये के नकली उत्पाद जब्त किये गये. इन उत्पादों की रिपैकिंग कर बाजार में बेचा जाता था. शनिवार की दोपहर कंपनी के फील्ड आफिसर मनु सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी की. बरामद सामानों में कॉस्टमेटिक के प्रोडक्ट, खांसी का सिरप, शैंपू, नवरत्न तेल समेत अन्य कई उत्पाद हैं.

जानकारी के अनुसार, मसौढ़ी-जहानाबाद रोड स्थित कृष्णापुरी मोहल्ला के एक कमरे से विभिन्न कंपनी के उत्पादों के अलावा रैपर भी बरामद किये गये. हालांकि धंधेबाज मौके से फरार हो गया. इस संबंध में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना के फील्ड ऑफिसर सह खगड़िया के चौथम निवासी मन्नु सिंह ने अवैध कारोबारी संपतचक बैरिया निवासी शंभु प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी करायी है. अमित कृष्णापुरी मोहल्ले में मनोज सिंह का कमरा किराये पर ले रखा है और इसी कमरे से अपने धंधे को चला रहा था. इस बाबत फील्ड ऑफिसर ने बताया कि उन्हें पिछले दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि थाना के कृष्णापुरी स्थित किराये के एक मकान में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के नकली उत्पादों की अवैध रूप से रिपैकिंग कर बाजार में उसकी आपूर्ति की जा रही है, जिससे कंपनी को नुकसान हो रहा है. उन्होंने सूचना का सत्यापन किया और थाना पुलिस के साथ छापेमारी की. हालाकि अवैध करोबारी अमित कुमार मकान में ताला बंद कर मौके से फरार हो गया. बाद में ताला तोड़ कर वहां से कई उत्पाद बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि बरामद उत्पादों की कीमत लगभग डेढ लाख रुपये आंकी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version