Patna University के वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने का आज है अंतिम मौका, बची सीटों पर होगा नामांकन
पटना विश्वविद्यालय के वैसे आवेदक जिन्होंने बीकॉम रेगुलर के लिए आवेदन दिया था और उन्हें बीकॉम रेगुलर कोर्स में नामांकन का मौका नहीं मिल पाया उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने का मौका दिया जा रहा है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/pu-patna-1024x576.jpg)
पटना विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय और मगध महिला कॉलेज में बीकॉम वोकेशनल कोर्स की खाली बची सीटों पर नामांकन लेने का सोमवार को अंतिम मौका है. इन दोनों कॉलेजों में खाली बची सीटों पर उन आवेदकों जिनका नामांकन बीकॉम रेगुलर कोर्स में नहीं हो सका उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने की अनुमति दे दी गयी है.
पटना विश्वविद्यालय के इस निर्णय के बाद वैसे आवेदकों जिन्होंने बीकॉम रेगुलर के लिए आवेदन दिया था और उन्हें बीकॉम रेगुलर कोर्स में नामांकन का मौका नहीं मिल पाया उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में नामांकन लेने का मौका दिया जा रहा है.
नौ सितंबर को जारी हुई थी मेरिट लिस्ट
इस नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट नौ सितंबर को पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. जिनका नाम मेरिट लिस्ट में अंकित है वे अपने एप्लीकेशन आइडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन होकर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर नामांकन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, अलॉटमेंट लेटर , पेमेंट स्लिप एवं अपने सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ 12 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक अलॉटेड कॉलेज में जाकर नामांकन लें. ऑनलाइन पेमेंट के लिए पोर्टल 12 सितंबर को शाम 4 बजे तक खुला रहेगा.
279 खाली बची सीटों पर नामांकन
पीयू के एडमिशन कमेटी की बैठक में कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने निर्णय लिया था. कुलपति ने कहा था कि बीकॉम वोकेशनल कोर्स जो मगध महिला कॉलेज और वाणिज्य महाविद्यालय में चल रहा है. इन दोनों कॉलेजों में बीकॉम वोकेशनल कोर्स के 279 खाली बची सीटें है उन सीटों पर उन आवेदकों जिनका एडमिशन बीकॉम रेगुलर कोर्स में नहीं हो सका उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने की अनुमति दे दी गयी है.
Also Read: Bihar Village Of IITians : पटवा टोली के 19 छात्र-छात्राओं ने IIT JEE Advance में लहराया परचम
वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने का मौका
वैसे आवेदकों जिन्होंने बीकॉम रेगुलर के लिए आवेदन दिया था और उन्हें बीकॉम रेगुलर कोर्स में एडमिशन का मौका नहीं मिल पाया, उन्हें बीकॉम वोकेशनल कोर्स में एडमिशन लेने का मौका दिया जा रहा है. पीयूसीइटी-2022 के नोडल अधिकारी प्रो राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि पीयू कुलपति का फैसला छात्र हित में है. इससे बीकॉम वोकेशनल में आवेदन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को भी एडमिशन का मौका मिल जायेगा.