नये साल के पहले दिन विभाग के हर डेस्क पर पहुंच कर शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
साल 2025 के पहले दिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक विशेष पहल करते हुए कर्मचारियों को शुभकामना देने स्वयं उनके डेस्क पर पहुंच गये.
नये साल के पहले दिन विभाग के हर डेस्क पर पहुंच कर शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
संवाददाता,पटना
साल 2025 के पहले दिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने एक विशेष पहल करते हुए कर्मचारियों को शुभकामना देने स्वयं उनके डेस्क पर पहुंच गये. हर निदेशालय के प्रत्येक कर्मचारी से मुलाकात कर नये साल की शुभकामनाएं दीं. कहा कि आप लोग इसी तरह मेहनत से काम करते हुए विभागीय लक्ष्यों को पूरा करें.सामान्य तौर पर अभी तक विभागीय मंत्री के कार्यालय में जाकर अधिकारी और कर्मचारी उन्हें शुभकामनाएं देते थे. इस बार खुद मंत्री सुनील कुमार शुभकामनाएं देने पहुंच गये. कई कर्मचारी अपने सामने मंत्री को खड़ा पाकर हतप्रभ रह गये. हालांकि, बाद में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने इसे सराहा. मंत्री शुभकामनाएं देने के लिए वह विकास भवन के इन सभी तलों पर गये,जहां शिक्षा विभाग के दफ्तर संचालित हैं. इस दौरान उनके साथ सचिव बैद्यनाथ यादव और अन्य अफसर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है