कैंपस : बागबानी में बेहतर करने वाले बच्चों को इको क्लब करेगा सम्मानित
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बागबानी के गुर सिखाने के लिए पोषण वाटिका तैयार की जानी है. पोषण वाटिका तैयार करने के लिए जिले के 565 स्कूलों का चयन किया गया है.
संवाददाता, पटना जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ बागबानी के गुर सिखाने के लिए पोषण वाटिका तैयार की जानी है. पोषण वाटिका तैयार करने के लिए जिले के 565 स्कूलों का चयन किया गया है. स्कूलों में स्थापित इको क्लब बागबानी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा. इसके साथ ही प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार राशि भी दी जायेगी. पुरस्कार राशि कितनी होगी, यह जल्द ही निर्धारित किया जायेगा. सूची में वैसे ही स्कूलों को शामिल किया गया है, जहां ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए पर्याप्त जगह और सिंचाई के लिए पानी की सुविधा है. पहले चरण में गर्मी की छुट्टी के बाद से स्कूलों में ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत की जायेगी. इसमें बच्चों को पालक, गोभी, टमाटर, मटर व अन्य सीजनल सब्जियों की खेती के तरीके और सिंचाई के बारे में जानकारी दी जायेगी. पहले चरण में चयनित स्कूलों में ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत की जायेगी. ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत करने के लिए सभी प्रखंड पदाधिकारी और प्रधानाध्यापकों को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. अलग-अलग क्लास के बच्चों को एक पीरियड में ऑर्गेनिक फार्मिंग के तरीके बारे में जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है